Friday, April 3, 2015

Major City Rivers

नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर हिंदी में

आगरा - यमुना नदी
बद्रीनाथ - अलकनंदा
इलाहाबाद - गंगा, यमुना
दिल्ली - यमुना नदी
फिरोजपुर - सतलज नदी
हरिद्वार - गंगा नदी
कानपूर - गंगा नदी
कुनुर्ल तुंगभद्र नदी
सोकोवा घाट - ब्रहापुत्र नदी
पटना - गंगा नदी
श्रीनगर - झेलम नदी
सूरत - तपती नदी
विजयवाडा - कृष्णा नदी
पंढरपुर - भीमा नदी
ओरछा  - बेतवा नदी
उज्जैन - छिप्रा नदी
अयोध्या - सरयू नदी
कोलकाता - हुगली नदी
लखनऊ - गोमती नदी
डिब्रूगढ़ - ब्रहापुत्र  नदी
गुवाहाटी - ब्रहापुत्र नदी
जबलपुर - नर्मदा नदी
कोटा - चम्बल नदी
कटक - महानदी
नासिक - गोदावरी नदी
संभलपुर - महानदी
श्री रंगपतनम - कावेरी नदी
वाराणसी - गंगा नदी
लुधियाना - सतलज नदी
हैदराबाद - मूसी  नदी
मथुरा - यमुना नदी
जमशेदपुर - स्व रेखा नदी
अहमदाबाद - साबरमती नदी

Indian Geography

भूगोल - भारत का भूगोल

भूगोल विषय कि सबसे पहले शुरुवात यूनान के निवासियो में हुई, वहीँ से भूगोल का उदय हुआ । इसका श्रेय यूनान के निवासियो को जाता है । भूगोल को एक अलग अध्यनशास्त्र के रूप में प्रसिद्धि यूनानी विद्वान "इरैटोस्थनीज" ने स्थापित किया था । अतः इन्हे भूगोल का पितामाह भी कहा जाता है । इन्होने ही सर्वप्रथम भूगोल के लिए ज्योग्राफिका शब्द का प्रयोग किया था । एक विषय को अध्यन के रूप में सर्वप्रथम 19वी शताब्दी में मान्यता मिली थी । 20वी शताब्दी में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के अध्ययन के रूप में विकसित हुआ । इसकी दो विचार धाराएं थी - (1) संभावनावाद (2) नियतिवाद
(1) संभावनावाद - इसके अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृति प्रदूत अनेक संभावनाओ को अपनी इक्षा के अनुसार प्रयोग कर सकता है ।
(2) नियतिवाद - इसके अनुसार मनुष्य के सारे काम पर्यावरण द्वारा निर्धारित होते है अतः मनुष्य को स्वयेक्षापूर्वक कुछ करने कि स्वतंत्रता कम है ।

भूगोल कि परिभाषाएं -

स्ट्रैबो के अनुसार - भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है, जिसका उद्देश्य लोगो को विश्व, आकाशीय, पिंडो, स्थल, महासागरों, ज़ीव जन्तुओ, वनस्पति, फलो तथा भू-धरातल के श्रोतो में देखी जानें वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त करना है ।
आर्थर होम्स - भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है जो मानव के रहने का स्थान है।

Saturday, January 24, 2015

Mizoram in Hindi

मिजोरम भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है। मिजोरम में साक्षरता का दर भारत में सबसे ज्यादा 91.03%% है। यहाँ की राजधानी आईजोल है। 1987 को यह भारत का 23वां राज्य बना। पूर्व और दक्षिण में म्यांमार और पश्चिम में बंग्लादेश के बीच स्थित होने के कारण भारत के पूर्वोत्तर कोने में मिज़ोरम सामरिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण राज्य हैं। मिज़ोरम में प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है तथा इस क्षेत्र में प्रकृति की विभि्न छटाएं देखने को मिलती हैं। यह क्षेत्र विभिन्न प्रजातियों के प्राणियों तथा वनस्पतियों से संपन्न हैं। मिज़ो’ शब्द की उत्प‍त्ति के बारे में ठीक से ज्ञात नहीं है। मिज़ोरम शब्द का स्थानीय मिज़ो भाषा में अर्थ है, पर्वतनिवासीयों की भूमि। 19वीं शताब्दी में यहां ब्रिटिश मिशनरियों का प्रभाव फैल गया और इस समय तो अधिकांश मिज़ो लोग ईसाई धर्म को ही मानते हैं। मिज़ो भाषा की अपनी कोई लिपि नहीं है।

राज्य - मिजोरम

राज्य दिवस - 20 फ़रवरी

राजधानी - आईजोल

उच्च न्यालय - गुवाहाटी

क्षेत्रफल - 21,087 किमी

जिले - 08

सीमा - उत्तर में असम मणिपुर, पूर्व में दक्षिण में मयन्मार तथा पश्चिम में त्रिपुरा एवं बांग्लादेश

प्रमुख शिखर - ब्लू पर्वत (2,165) मीटर

नदियाँ - लावंग, सोनी, कोलोदीन, कर्नाफुली तथा बराक

वन्य प्राणी बिहार - डाम्पा

राजकीय पशु - सुनहरा विलाव

राजकीय पक्षी - बलेथल तेर्गो पेन

भाषाएँ - मिज़ो और अंग्रजी

जनसँख्या - 10,91,014 (Census 2011)

ग्रामीण जनसँख्या - 50.37% (Census 2001)

नगरीय जनसँख्या - 49.63%  (Census 2001)

जनसँख्या घनत्व - 52  प्रति वर्ग किमी

लिंगानुपात - 935

साक्षरता दर - 91.6 % (Census 2011)

पुरुष साक्षरता दर - 90.7%

महिला साक्षरता दर - 86.7%

विधान मंडल - एक सदनात्मक

विधान मंडल सदस्यों कि संख्या - 40

लोकसभा सदस्यों कि संख्या - 01

राज्य सभा सदस्यों कि संख्या - 01

प्रमुख खाद्दान्न - चावल

अन्य फसलें (other Crops) - मक्का, दालें, मिर्च, गन्ना, अदरक, तम्बाकू, हल्दी, फै तथा सब्जियां

सिचाई तथा विद्दुत परियोजनाएं - वानवा, खाविबा तथा तुईकुमलुई

कला एवं संस्कृति - बांस-नृत्य, खाटम, चिरवाकान, छेइ इयाम तथा सोनोकिया नृत्य । विशिस्ट शालों का निर्माण ।

मिजोरम के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु - (i) मिजो लोगो को पहले बहार के लोग लुशाई कहते थे । मिजो का अर्थ है पहाड़ी आदमी(ii) मिजोरम पर्वतीय प्रदेश है । 20 फरवरी, 1987 को यह भारत का 23वा राज्य बना था (iii) 1972 में केन्द्रशासित प्रदेश बने से पहले तक यह आसाम का एक जिला था । (iv) 1890 में यह प्रदेश आसाम में एक जिले के रूप में मिला दिया गया । (v) 1891 में ब्रिटिश कब्जे में जाने के बाद कुछ वर्षो तक उत्तर का लुशाई पर्वतीय क्षेत्र आसाम के और दक्षिणी भाग बंगाल के अधीन रहा।

(i) 1898 में दोनों को मिलाकर एक जिला बना दिया गया जिसका नाम था - लुशाई हिल्य जिला और और यह असम के मुख्य आयुक्त के प्रशासन में था । (ii) 1972 में पूर्वोत्तर क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम लागू होने पर मिजोरम को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्ज मिल गया । (iii) भारत सरकार और मिजो नेशनल फ्रंट के बिच 1986 में हुए ऐतिहासिक समझौते के अंतर्गत 20फ़रवरी, 1987 को इसे पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिया गया । (iv) राज्य में लगभग सभी प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते है । 19वी शताब्दी में यहाँ ब्रिटिश मिशनरियों का प्रभाव फ़ैल गया और इस समय अधिकांश मिजो लोग इशाई धर्म को ही मानते है ।

(i) मिजोरम के 60% लोग लोग खेती करते है । कृषि की मुख्य प्रणाली झूम खेती है । (ii) मिजो काबिले में अनेक उपजातियां है जैसे - लुशाई, हमार, राल्टे, चकमा पबी  (पोई) व् लाखेर (मारा)। इनकी भाषा तिब्बती बर्मा समूह की है व् रोमन लिपि में लिखी जाती है(iii) इनके नृत्य में 'चेराव' लोक नृत्य बहुत ही लोकप्रिय है, यह किसी की अकाल मृत्यु पर दिवंगत आत्मा के सम्मान के लिए किया जाता है।

Mizoram in English Click Here

Tourist Place In Meghalaya

मेघालय के दार्शनिक स्थल - (Meghalaya Tourist Place)

चेरापूंजी झरने, मैसिनराम, जाकरेम, जोवाई, गर्म पानी, नोफियांग, रानिगोदाम, शिलांग, तुरा, गारो आदिवासियों कि भूमि आदि ।

Meghalaya in Hindi

 Meghalaya In Hindi

मेघालय भारत के उत्तर पूर्व का एक State है, मेघालय का क्षेत्रफल लगभग 22,429 वर्ग किलोमीटर है। इसके उत्तर में असम, जो ब्रह्मपुत्र नदी से विभाजित होता है, और दक्षिण में बांग्लादेश है। यहाँ की राजधानी खुबसूरत शहर शिलांग है, मेघालय पहले असम राज्य का हिस्सा था जिसे 21 जनवरी 1972 को विभाजित कर नया प्रान्त बनाया गया।

मेघालय की जलवायु उपोष्ण (उष्ण और शीत के मध्य) तथा आर्द्र है । वार्षिक वर्षा 1200 से.मी. तक होती है जिसके कारण यह राज्य देश का सबसे "गीला" राज्य कहा जाता है । चेरापूंजी, जो राजधानी शिलांग से दक्षिण है, ने एक कैलेंडर महीने में सर्वाधिक बारिश का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । जबकि इसी शहर के पास के गांव मावसिनराम के नाम सर्वाधिक सालाना बारिश का रिकॉर्ड दर्ज़ है । राज्य का लगभग एक तिहाई हिस्सा वनाच्छादित है । राज्य की गारो, खासी तथा जयंतिया पहाड़ियां उतनी ऊँची नही हैं । शिलांग शिखर, जिसकी उचाई 1966 मीटर है, सर्वोच्च शिखर है । कई गुफाओं में चूने जल की विभिन्न आकृतियां हैं जिनमें स्टेलैक्टाईट और स्टेलैग्माईट जैसी आकृतियां प्रसिद्ध हैं ।  यह देश के उन तीन राज्यों में से एक है जहां ईसाई बहुमत है, अन्य दो राज्य - नागालैंड और मिज़ोरम भी उत्तर पूर्व भारत में ही हैं । खासी लोग कैथोलिक हैं जबकि गारो लोग बाप्टिस्ट।

 राज्य सरकार हंलांकि पर्यटन को बढ़ावा देती है पर अलगाववादी संगठन उल्फा और बोडो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा, गारो पहाड़ियों को अपनी गतिविधियों का केन्द्र बना रहें हैं । घने जंगल तथा बांग्लादेश की सीमा पर अवस्थित होने के कारण यह एक अच्छा गुप्तवास बन जाता है ।

 

राज्य (State) - मेघालय

राज्य दिवस (Establishment Day) - 21 जनवरी

राजधानी (Capital) - शिलांग

उच्च न्यायलय (High Court) - गुवाहाटी

क्षेत्रफल (Area) -  22,429 वर्ग किमी

जिले (Dist) - 11

सीमा (Boarder) - उत्तर तथा पूर्व में असम एवं दक्षिण तथा पश्चिम में बांग्लादेश

पर्वत (Mountain) - खासी, गारो तथा जयंतिया

पर्वत शिखर (Mountain Peak) - शिलांग (१,९३५ मी) तथा नोकरेक

नदियाँ (River) - कृष्णायी, कालू, भुगायी, निताई, सोमेश्वरी, उमत्रू

झीलें (Rivers) - उमियम, माफलंग, उमियाम्ख्वान पुपली, मितुन्द, तथा मितांग, वार्ड्स झील

जल प्रपात (Cascade) - नोहंसर्गिथियांग, उमियाम्ख्वाह, तथा चेरापूंजी

विश्व का सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र - चेरापूंजी तथा मासिनराम पेटी (2,700 मिमी वार्षिक)

वन्य प्राणी विहार (wildlife Sanctuaries) - नाग्लिखेम तथा सीजू

राजकीय पशु (State Animal) - भालू, बिल्ली

राजकीय पक्षी (State Bird)- पहाड़ी मैना

भाषाएँ (Languages) - खासी, गारो तथा अंग्रेजी

जनसँख्या (Population) - 29,64,007 (Census 2011)

पुरुष जनसँख्या (Male Population) - 11,73,078  (Census 2001)

महिला जनसँख्या (Female Population) - 11,42,735 (Census 2001)

ग्रामीण जनसँख्या (Rural Population) - 80.42% (Census 2001)

नगरीय जनसँख्या (Urban Population) - 19.58% (Census 2001)

जनसँख्या घन्त्व - 132 प्रति वर्ग किमी

लिंगानुपात - 972

साक्षरता - 75.5% (Census 2011)

पुरुष साक्षरता दर -65.4% (Census 2001)

महिला साक्षरता दर - 59.6% (Census 2001)

अनुसूचित जाती जनसँख्या प्रतिशत - 0.5% (Census 2001)

अनुसूचित जनजाति जनसँख्या प्रतिशत - 85.9 % (Census 2001)

विधानमंडल - एकसदनात्मक

विधान सभा सदस्यों की संख्या - 60

राज्य सभा सदस्यों की संख्या -1

लोकसभा सदस्यों की संख्या - 2

कृषि पद्धति - स्थानान्तरणशील कृषि

 प्रमुख फसलें - आलू, तेजपात, गन्ना, तिलहन, कपास, जूट, मेस्ता, गेंहू, चावल, मक्का, सुपारी, संतरा, केला

खनिज (Mineral)- कोयल, सिलिमेनाइट, चूनापत्थर, फायरक्ले, डोलोमाइट, फेल्सपार, क्वार्टज़ तथा सीसा बालू

 

उद्द्योग (Industries) - खनिज निष्कर्षण एवं परिष्करण तथा लकड़ी के लट्ठो का निर्माण

हवाई अड्डा - एकमात्र उमरोई में शिलांग हवाई अड्डा

पर्यटन आकर्षण - चेरापूंजी के समीप मौसमी जलप्रपात, शिलांग के खुबसूरत गिरिजाघर, मौसमी की गुफाएं, नार्तियांग की एकाश्म मूर्तियाँ, उमियम झील, सीलू की गुफाएं, नह्समिथियांग जलप्रपात

कला एवं संस्कृति (Arts and Culture) - मेघालय के निवासी नृत्य, संगीत एवं खेलो के प्रेमी है । बेदिन्खान-जयंतिया जनजाति द्वारा की जाने वाली वर्षा की प्रार्थना (वर्षा का त्यौहार) लाहो-जयंतिया जनजाति का लोकप्रिय नृत्य है ।

(i) मेघालय का गठन असम के अंतर्गत 2 अप्रैल, 1970 को एक स्वायत्तशासी राज्य के रूप में किया गया । एक पूर्ण राज्य के रूप मर मेघालय 21 January 1972 को अस्तित्व में आया । (ii) सीलिमेनाईट का 95% भाग इसी राज्य में होता है । (iii) इस प्रदेश का लिखित इतिहास १६वी शताब्दी से ही मिलता है । इस समय असम में अहोम राजाओ का राज था । (iv) मेघालय जिसका शाब्दिक अर्थ है - मेघो का आलय यानी बादलों का घर, मूलतः एक पहाड़ी राज्य है(v) यहाँ मुक्ख्यतः खासी और गारो समुदाय के लोग रहते है । मेघालय के मध्य और पूर्वी भाग में खासी और जयंतिया पहाड़ियां है । (vi) यहाँ के निवासियों का मुख्य भोजन, चावल, सुखी मछली व् मांस है । शिकार के ये व्यक्ति बहुत शौक़ीन होते है । अभी भी धनुष बाण का प्रचलन है । (vii) मेघालय बुनियादी तौर पर कृषि-प्रधान राज्य है । यहाँ की लगभग 80% जनसँख्या आजीविका के लिए मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर है ।

(i) चावल और मक्का यहाँ की प्रमुख फसलें है । इनके अतरिक्त संतरे (खांसी मंदारिन), केला, कटहल और आलूबुखारा, नाशपाती तथा आडू जैसे फसलों के लिए भी मेघालय बहुत प्रसिद्ध है । परंपरागत ढंग से उगाई जाने वाली नगदी फसलों में आलू, हल्दी, अदरक, कालीमिर्च, सुपारी, पान, टैपियोका, छोटे रेशे वाली कपास, पटसन और मेस्टा, सरसों और तोरिया शामिल है (ii) इस समय गैर परम्परागत फसलें जैसे - तिलहनो (मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, काजू, चाय और काफी, मशरूम, जड़ी-बूटियाँ, आर्किड, और व्यवसायिक दृष्टि से उगाये जाने वाले फूलों की खेती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । (iii) इस राज्य के चेरापूंजी तहसील में 'मासिनराम' स्थित है जहाँ पर संसार में सबसे अधिक वर्षा होती है ।

Click Here  More About Meghalaya in English

Tourist Place In Manipur

मणिपुर के दार्शनिक स्थल - (Manipur Tourist Place)

 

चुराचाँदपुर, इम्फाल, मणिपुरी नृत्य के लिए प्रशिद्ध, विष्णुपुर, काईना, कांगचू, लांगथाबल, केटबूल लाम जाओ, लोगटाक, मोईरंग आदि ।

Manipur in Hindi

Manipur भारत का एक State है। जिसकी Capital है इंफाल। मणिपुर के पड़ोसी राज्य हैं, उत्तर में नागालैंड और दक्षिण में मिज़ोरम, पश्चिम में असम; और पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार से मिलती है। यहां के मूल निवासी मेइती जनजाति के लोग हैं, जो यहां के घाटी क्षेत्र में रहते हैं। इनकी भाषा मेइतिलोन [Meiteilon] है, जिसे मणिपुरी भाषा भी कहते हैं। यह भाषा 1992 में भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ी गई है, और इस प्रकार इसे एक राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त हो गया है। यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में नागा व कुकी जनजाति के लोग रहते हैं। मणिपुरी को एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य माना जाता है। मणिपुर का शाब्दिक अर्थ ‘आभूषणों की भूमि’ [Land of Jewels] है। भारत की स्वतंत्रता के पहले यह रियासत थी। आजादी के बाद यह भारत का एक केंद्रशासित राज्य बना।

In English - Manipur maṇipur is a state in northeastern India, with the city of Imphal as its capital. Its people include the Meetei, Pangal, Naga, Kuki, and Mizo, who speak different languages of branches of the Tibeto-Burman family.

राज्य (State) - मणिपुर

राज्य दिवस (Establishment  Day) - 21 जनवरी

राजधानी (Capital) - इम्फाल

उच्च न्यायालय (High Court) - गुवाहाटी

क्षेत्रफल (Area) 22,327 - वर्ग किमी

जिलें (Dist) - 09

सीमा (Boarder) - उत्तर में नागालैंड, दक्षिण में म्यामार (बर्मा) मिजोरम की लुशाई पहाड़ियां, पूर्व में म्यामार तथा पश्चिम में आसाम

पर्वत (Mountain) - मणिपुर पर्वत श्रेणी

पर्वत शिखर (Mountain Peak) - सारामती (3,936 मी)

नदियाँ (Rivers) - इम्फाल, इरिल तथा नाम्बुल

झील (Lakes) - लोकटक

प्रमुख नगर (Major City) - तमेङ्गलोंग

राष्ट्रीय पार्क (National Park) - सिरोही तथा किबुल लाम्जावो

राजकीय  पशु (State Animal) - थामन मृग

राजकीय पक्षी (State Bird) - हुन्जू बार बेस्ट फैजेंट

भाषा (Language) - मणिपुरी तथा अंग्रेजी

जनसँख्या (Population) - 27,21,756 (Census 2011)

पुरुष जनसँख्या - 10,95,634 (Census 2001)

महिला जनसँख्या - 10,71,154 (Census 2001)

ग्रामीण जनसँख्या -73.42% (Census 2001)

नागरीय जनसँख्या - 26.58% (Census 2001)

जनसँख्या घन्त्व - 122 प्रति वर्ग किमी

लिंगानुपात (Sex Ratio) - 978 (Census 2001)

अनुसूचित जाती जनसँख्या प्रतिशत - 20.8% (Census 2001)

अनुसूचित जनजाति जनसँख्या प्रतिशत - 34.2% (Census 2001)

साक्षरता दर (Literacy Rate) - 79.85% (Census 2011)

पुरुष साक्षरता दर -80.3% (Census 2001)

महिला साक्षरता दर - 60.5% (Census 2001)

विधानमंडल - एकसदनात्मक

विधानसभा सदस्यों की संख्या - 60

राज्य सभा सदस्यों की संख्या -1

लोकसभा सदस्यों की संख्या -2

प्रमुख कृषि फसल (Major Corps) - चावल

अन्य फसलें - गेंहू, मक्का तथा दालें

प्रमुख शक्ति परियोजनाएं - लोकटक, सिंगोला तथा थाडबल, (सिचाई एवं नियंत्रण) उद्द्योग (Industries) - साइकिल, टेलिविजन सेट, चीनी, सीमेंट, वनस्पति तेल, ग्लूकोज़ कला एवं संस्कृति (Art and Culture) - मणिपुर घाटी के लोग 'मिथी' कहलाते है । यहीं पर पोलो का उत्पत्ति स्थान मन जाता है । मणिपुरी नृत्य भारत का शास्त्रीय नृत्य है । यहाँ भगववान कृष्ण के अनुयायी 'लाइ हरोबा' तथा 'मेरा मंटोग्बा' का त्यौहार मानते है ।

राज्य के महत्वपूर्ण त्यौहार है - दाले जात्रा, मोईरंग, थान्जिक लाईहराओबा, लाईहराओबा रासलीला, हिकू हिन्तोग्बा, रासलीला, चियराओबा, निन्गोल चाकोबा, रथजात्रा, क्रिश्मस, कूट, लुई गाई नी, गन्गोई, ईद उल जुहा और ईद उल फितर ।

राज्य के पर्यटकों के लिए दर्शनीय कुछ स्थान है - श्री गोविन्द जी मंदिर, खैराबंद बाज़ार (इमा मार्किट) युद्ध में मारे गए सैनिकों की समाधियाँ, शहीद मीनार, निपूलाल (महिलाओं का युद्ध) स्मारक, इम्फाल, खोंगाम पट, ओर्किडेरियम, मणिपुर का चिड़िया घर, लंग्थाबल, आई येन ए स्मारक (मोयीरंग), केइबूल लाम्जाओ नेशनल पार्क, फुबाला, विष्णुपुर का विष्णु मंदिर, सेंदरा, कैना, वैथोउ झील खोंगजोम युद्ध स्मारक, मोरेह, सिराई गांव, दजुको, घाटी, उखरूल, सरोई हिल्स, खांगकुई गुफा, माओ, चूडाचंदपुर, तेमेंग्लांग, बार्क, जलप्रपात, थारो गुफा, एम एम टी ए परिसर (कहराव) आदि । 

(i) मणिपुर का अर्थ है 'मणियों का देश' । (ii) 1891 में मणिपुर ब्रिटिश शासन के अधीन आ गया इसके बाद 15 अक्टूबर 1994 को भारतीय संघ में भाग 'सी' के राज्य के रूप में शामिल हुआ । (iii) बाद में 1957 में इसके स्थान पर एक प्रादेशिक परिषद् गठित की गयी जिसमे 30 चयनित तथा दो मनोनित सदस्य थे । (iv) इसके बाद 1963 में केन्द्रशासित प्रदेश अधिनियम के अंतर्गत 30 चयनित तथा दो मनोनित सदस्यों की एक विधानसभा स्थापित की गयी । (v) 19 दिसंबर, 1961  से प्रशासक के पद का दर्जा आयुक्त से बढाकर उपराज्यपाल कर दिया गया । 21 जनवरी, 1972  को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला जिसमे 60 सदस्यों वाली विधानसभा गठित की गयी ।

(i) भौगोलिक दृष्टि से यह राज्य दो भागो में बता हुआ है - पर्वतीय भाग में पांच तथा मैदानी भाग में तीन जिलें है(ii) मणिपुर के उखरूल जिले के शिराय गांव के वनों में स्वर्ग पुष्प कहे जाने वाले शिराय लिली फूल मिलते है, जो विश्व के किसी भी अन्य स्थान में नहीं मिलते(iii) यहाँ का मुख्य धंधा कटाई - बुनाई और मछिली पकड़ना है(iv) रेशम के कीड़े पालना एक प्राचीन उद्द्योग है । यहाँ के कला पूर्ण रंगीन कपडे विदेशों में भी लोकप्रिय है । (v) मणिपुर राज्य गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है । 14 मार्च, 1992 में इम्फाल में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थायी इम्फाल खंड पीठ ने काम करना शुरू कर दिया ।

About Manipur in English - Click Here